Quantcast
Channel: Corporate Frauds Watch
Viewing all articles
Browse latest Browse all 177

टूटी कड़ी तो लगेगी हथकड़ी

$
0
0


मुंगेर: लोगों की कड़ी जोड़कर कारोबार करने वाली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इन कंपनियों द्वारा ठगी की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस जनता की गाढ़ी कमाई बचाने को तत्पर हो गई है। यानी अब ये कंपनियां लोगों को जल्द अमीर बनने का सब्जबाग दिखाकर उन्हें ठग नहीं सकेंगी। एसपी पी. कन्नन ने सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिखकर ऐसी कंपनियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, केरल में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने बीते दिनों 'गो क्विक रिच' योजना के तहत लोगों को एक करोड़ रुपये का चूना लगाया। इस पर केरल सरकार ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ऐसी कंपनियों के जरिए हो रही ठगी के प्रति अगाह किया था। इस पर मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर ऐसी कंपनियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा है।
एएसपी राजीव मिश्रा ने बताया,इस बाबत सभी थानाध्यक्षों को सतर्क कर दिया गया है। लोगों निवेश करने से पहले संबंधित संस्था के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। मसलन, संस्था रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त है या नहीं। संस्था निबंधित है या नहीं। पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही पैसों का निवेश करें। जल्द ही सुरक्षित निवेश को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
साभार: दैनिक जागरण.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 177

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>